गोवा में सरकार गठन के शिल्पकार अमित शाहः गडकरी

[email protected] । Apr 10 2017 11:14AM

गडकरी ने रविवार को भाजपा प्रमुख के सम्मान में आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘गोवा में भाजपा की सरकार बनवाने के पीछे अमित शाह ही वास्तविक शिल्पकार हैं।''''

पणजी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे गोवा जा कर वहां सरकार बनाने के लिए कहा था। गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 13 सीटें जीतीं थीं वहीं 17 सीटें जीत कर कांग्रेस आगे थी लेकिन भाजपा ने स्थानीय पार्टियों और निर्दलियों से गठबंधन किया और अंतत: वह 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करने में सफल रही। गडकरी ने रविवार को भाजपा प्रमुख के सम्मान में आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘गोवा में भाजपा की सरकार बनवाने के पीछे अमित शाह ही वास्तविक शिल्पकार हैं। परिणाम जानने के बाद, जिसमें भाजपा को 13 सीटों पर जीत मिली थी, मुझे लगा कि सरकार बनाना मुश्किल है।’’ लेकिन अमित जी ने मुझे गोवा जाने और सरकार बनाने के लिए कहा।

उन्होंने 11-12 मार्च की दरम्यानी रात के उस वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि मनोहर पर्रिकर के दोस्तों के लिए यह बात काफी कष्टप्रद थी कि वह रक्षा मंत्री का पद छोड़ दें, जो मुख्यमंत्री पद की तुलना में कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। गडकरी ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री के तौर पर पर्रिकर ने एक स्थान बना लिया था और मेरे जैसे उनके दोस्त नहीं चाहते थे कि वह कैबिनेट छोड़ें।’’ उन्होंने बताया कि अन्य पार्टियों के साथ बैठक के दौरान सभी ने सर्वसम्मति से मांग की कि पर्रिकर को सरकार का मुखिया होना चाहिए। सरकार बनाने के लिए इन पार्टियों का समर्थन आवश्यक था।

इस संबंध में पर्रिकर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वह उसे मानेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘और उसी शाम हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने गोवा में सरकार बना कर कुछ भी असंवैधानिक या अवैध काम नहीं किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़