शाह ने गांधी को चतुर बनिया कहा, कांग्रेस ने कहा माफी मांगें

[email protected] । Jun 10 2017 3:41PM

कांग्रेस ने महात्मा गांधी के बारे में अमित शाह की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता का ‘‘अपमान’’ किया गया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष शाह एवं प्रधानमंत्री से माफी मांगने को कहा।

कांग्रेस ने महात्मा गांधी के बारे में अमित शाह की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आज कहा कि राष्ट्रपिता का ‘‘अपमान’’ किया गया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष शाह एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी मांगने को कहा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा, ‘‘जातिवाद से लड़ने के बजाय उन्होंने (भाजपा) राष्ट्रपिता की ही जाति बताना शुरू कर दिया। इससे सत्तारूढ़ दल और उसके अध्यक्ष का चरित्र और विचारधारा का पता चलता है। ऐसे लोग देश को कहा ले जाएंगे।’’

उन्होंने मांग की अमित शाह, भाजपा एवं प्रधानमंत्री को नरेन्द्र मोदी को देश, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों तथा प्रत्येक नागरिक..राष्ट्रपिता से स्वतंत्रता आंदोलन का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’ भाजपा अध्यक्ष शाह ने शुक्रवार को रायपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी को ‘‘बहुत चतुर बनिया’’ बताया था। शाह ने यह भी कहा था कि कांग्रेस कभी सिद्धांतों पर आधारित पार्टी नहीं थी। यह स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए महज एक ‘‘विशेष मकसद वाला उपक्रम’’ थी।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अमित शाह स्वयं सत्ता के व्यापारी हैं और आज कह रहे हैं कि स्वतंत्रता आंदोलन एक बिजनेस माडल है। पर सच्चाई यह है कि ब्रिटिशरों ने आरएसएस एवं हिन्दू महासभा का इस्तेमाल देश के विभाजन के लिए एक विशेष उपक्रम के रूप में किया था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़