अमित शाह को जाधवपुर में उतरने की नहीं मिली इजाजत, रैली रद्द

amit-shah-denied-permission-to-hold-rally-in-jadavpur

पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 111 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। बता दें कि अमित शाह आज बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले थे, जिसमें जाधवपुर की रैली में परमिशन रद्द होने की बात कुछ समय पहले ही आई।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच छह चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके है। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ भी उछाला लेकिन मुद्दा उस वक्त गरम हो गया जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हेलिकॉप्टर की लैंडिंग और चुनावी रैली करने की इजाजत नहीं मिली। ये मामला जाधवपुर का है, जहां पर अमित शाह को रैली करने की इजाजत नहीं मिली।

इसे भी पढ़ें: भाजपा, आरएसएस कार्यकर्ता केंद्रीय बलों की वर्दी में पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे : ममता

इसी बीच भाजपा सूत्रों के हवाले से यह बात भी सामने आई कि शाह के हेलिकॉप्टर को भी जाधवपुर में लैंड करने की इजाजत नहीं मिली है। अब महज 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान बाकी है। जिनमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 111 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। बता दें कि अमित शाह आज बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले थे, जिसमें जाधवपुर की रैली में परमिशन रद्द होने की बात कुछ समय पहले ही आई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़