कश्मीर की स्थिति को अमित शाह ने बताया सामान्य, कांग्रेस पर जमकर बरसे

amit-shah-described-kashmir-situation-as-normal-lashed-out-at-congress
अंकित सिंह । Dec 10 2019 12:24PM

गृह मंत्री ने कहा कि 99.5% छात्र वहां परीक्षा देने के लिए बैठे, लेकिन अधीर रंजन जी के लिए यह सामान्य नहीं है। श्रीनगर में 7 लाख पीपीपी प्राप्त ओपीडी सेवाएं चालू हैं। कर्फ्यू और 144 हर जगह से हटा दिया गया है। लेकिन अधीर जी के लिए केवल सामान्य स्थिति का पैरामीटर राजनीतिक गतिविधि है।

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि कश्मीर घाटी में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मैं आपकी स्थिति को सामान्य नहीं बना सकता, क्योंकि उन्होंने धारा 370 को निरस्त करने के बाद खून खराबे की भविष्यवाणी की थी। उस तरह का कुछ नहीं हुआ, एक गोली नहीं चली। 

गृह मंत्री ने कहा कि 99.5% छात्र वहां परीक्षा देने के लिए बैठे, लेकिन अधीर रंजन जी के लिए यह सामान्य नहीं है। श्रीनगर में 7 लाख पीपीपी प्राप्त ओपीडी सेवाएं चालू हैं। कर्फ्यू और 144 हर जगह से हटा दिया गया है। लेकिन अधीर जी के लिए केवल सामान्य स्थिति का पैरामीटर राजनीतिक गतिविधि है। स्थानीय निकाय चुनावों का क्या है जो वहां हुआ है?

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि कश्मीर घाटी में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।

नेताओं के हिरासत में रखने के सवाल पर शाह ने कहा कि हम उन्हें जेल में एक दिन भी अतिरिक्त नहीं रखना चाहते हैं, जब प्रशासन को सही समय लगेगा, राजनीतिक नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा। शाह ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला के पिता को आपने 11 साल तक जेल में रखा गया था, पर हम उनका पालन नहीं करना चाहते। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़