अमित शाह ने दलित परिवार के साथ भोजन किया
[email protected] । May 31 2016 6:00PM
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जोगियापुर गांव में एक दलित परिवार के साथ भोजन किया।
वाराणसी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जोगियापुर गांव में एक दलित परिवार के साथ भोजन किया। किसानों की एक रैली को संबोधित करने के लिए इलाहाबाद जाते समय शाह ने जोगियापुर में रूक कर गिरजाप्रसाद बिंद और इकबाल बिंद के परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया।
गिरजाप्रसाद और इकबाल दलित समुदाय से हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा कि भाजपा प्रमुख ने बिंद के परिजनों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। शाह के शहर में आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त ढंग से स्वागत किया।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर दलित परिवार के साथ भोजन किया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़