गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में कोविड केंद्र में आग की घटना पर दुख जताया

amit shah

विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में लगी आग में कम से कम सात मरीजों की मौत हो गई।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 केंद्र में अग्निकांड की खबर से बेहद दुखी हूं। राज्य सरकार को केंद्र हरसंभव मदद का आश्वासन देता है।”

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित कोविड-19 उपचार केंद्र में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में लगी आग में कम से कम सात मरीजों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोविड देखभाल केंद्र बनाए गए होटल में लगी आग, सात की मौत

शाह ने ट्वीट किया, “आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 केंद्र में अग्निकांड की खबर से बेहद दुखी हूं। राज्य सरकार को केंद्र हरसंभव मदद का आश्वासन देता है।” गृह मंत्री ने कहा, “दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़