केरल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या को लेकर वाम मोर्चा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एलडीएफ गठबंधन ‘अलोकतांत्रिक’ तरीके से सत्ता में आया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या को लेकर वाम मोर्चा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एलडीएफ गठबंधन ‘अलोकतांत्रिक’ तरीके से सत्ता में आया है। उन्होंने वाममोर्चा पर आरोप लगाया कि वह जनादेश का ‘उल्लंघन’ कर रही है। शाह ने अपने ट्वीट में चुनाव में जीतने वाले वाममोर्चा नीत गठबंधन पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा नेताओं की एक समिति राज्य का दौरा करेगी और इस घटना की जांच करेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारे पार्टी कार्यकर्ता प्रमोद की निर्दयता से हत्या किये जाने की बात जानकर मैं काफी व्यथित हूं। सत्तारुढ़ वाममोर्चा समर्थकों का यह कृत्य लोकतांत्रिक भावना और केरल के लोगों द्वारा दिये गए जनादेश के खिलाफ है जो उसे दो दिन पहले मिला है।’’ शाह ने कहा, ''हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उन्हें अलोकतांत्रिक वाम शासन के खिलाफ उनके संघर्ष में पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हैं। मैंने एक केंद्रीय समिति गठित करने का आदेश दिया है जो वहां जायेगी और इस हिंसा की जांच करेगी।’’
अन्य न्यूज़