अमित शाह ने विधानसभा चुनावों की रणनीति के लिए पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

amit-shah-meets-party-leaders-to-devise-strategy-for-upcoming-state-elections
[email protected] । Sep 5 2018 8:57AM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी महासचिवों के साथ एक बैठक की तथा चार राज्यों के विधानसभा चुनावों एवं 2019 के आम चुनाव पर चर्चा की।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी महासचिवों के साथ एक बैठक की तथा चार राज्यों के विधानसभा चुनावों एवं 2019 के आम चुनाव पर चर्चा की। भाजपा के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि पार्टी मुख्यालय में दो घंटे तक यह बैठक चली जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेलमंत्री पीयूष गोयल, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा मौजूद थे। पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव और अरुण सिंह भी वहां उपस्थित थे।

बलूनी के अनुसार भाजपा नेताओं ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनावों के वास्ते रणनीति तैयार करने की जरुरत पर चर्चा की। इन राज्यों में इस साल आखिर तक चुनाव हैं। उन्होंने अगले साल होने जा रहे अहम लोकसभा चुनाव के रोडमैप पर भी चर्चा की। मीडिया प्रमुख के अनुसार भविष्य में भी ऐसी बैठकें होंगी। इस साल बाद में जिन राज्यो में चुनाव हैं, उनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्तासीन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़