भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर

Amit Shah on three-day Karnataka visit
[email protected] । Aug 12 2017 10:57AM

भाजपा को मजबूत करने के लिए 110 दिन की राष्ट्रव्यापी यात्रा के हिस्से के तौर पर भाजपा प्रमुख अमित शाह आज से तीन दिवसीय कर्नाटक यात्रा शुरू करेंगे।

नयी दिल्ली। भाजपा को मजबूत करने के लिए 110 दिन की राष्ट्रव्यापी यात्रा के हिस्से के तौर पर भाजपा प्रमुख अमित शाह आज से तीन दिवसीय कर्नाटक यात्रा शुरू करेंगे। राज्य में अगले साल की शुरूआत में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए शाह की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस यात्रा के दौरान भाजपा अध्यक्ष का राज्य में विधायकों से मिलने का कार्यक्रम तय है। वह राज्य के कोर समूह और राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। 

भाजपा ने एक बयान में कहा कि शाह राज्य के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे। स्थानीय नेताओं के साथ बैठकों में हिस्सा लेने के अलावा शाह बेंगलुरु में कॉलेज छात्रों और बुद्धिजीवियों को संबोधित करेंगे। राज्य पार्टी अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा और पूर्व उप मुख्यमंत्री के एस इश्वरप्पा के बीच शत्रुता को देखते हुए भी शाह की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। इससे पहले केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करके इस मुद्दे पर नियंत्रण हासिल करने की मांग की थी। शाह पहले यह घोषणा कर चुके हैं कि येदियुरप्पा विधानसभा चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़