अफस्पा पर झूठ बोल रहे हैं अमित शाह और PDP: उमर अब्दुल्ला

amit-shah-pdp-lying-on-afspa-says-omar-abdullah
[email protected] । Apr 4 2019 3:12PM

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अमित शाह और पीडीपी लोगों से आफ्स्पा पर झूठ क्यों बोल रहे हैं।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावों को झुठलाया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने गठबंधन सरकार का साथ इसलिए छोड़ा क्योंकि पीडीपी सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून को कमजोर करना चाहती थी। उन्होंने महबूबा मुफ्ती नीत पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और शाह पर अफस्पा के संबंध में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: भारत कश्मीर के साथ नहीं कर रहा न्याय लेकिन दबा भी नहीं सकता: फारूक अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि अमित शाह और पीडीपी लोगों से अफस्पा पर झूठ क्यों बोल रहे हैं। पीडीपी की अफस्पा के संबंध में कुछ भी करने की कोई मंशा नहीं है और भाजपा ने अफस्पा के कारण गठबंधन नहीं तोड़ा। यह बतौर मुख्यमंत्री फरवरी 2018 में विधानसभा में दिए गए मुफ्ती के बयान में था। नेकां उपाध्यक्ष भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इस दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन इसलिए तोड़ा क्योंकि पीडीपी आफ्स्पा खत्म करने की मांग कर रही थी। अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट के साथ मुफ्ती के बयान से जुड़ी खबर का लिंक भी साझा किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़