सीबीआई पर अमित शाह का नियंत्रणः केजरीवाल

[email protected] । Jul 18 2016 10:26AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र ‘आप’ सरकार को तोड़ने की कोशिश कर रही है और अमित शाह सीबीआई के एक-एक कामकाज पर पूरा नियंत्रण रख रहे हैं।

एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली सरकार से अपने रिश्तों को ‘‘भारत-पाकिस्तान’’ जैसे हालात में बदल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सीबीआई के कामकाज पर पूरा नियंत्रण रख रहे हैं।

अपने ‘टॉक टू एके’ शो के पहले संस्करण में केजरीवाल ने कहा कि यदि केंद्र की ओर से ‘‘अड़ंगे’’ नहीं लगाए गए होते तो पिछले 17 महीने में दिल्ली के लिए जितने काम किए गए हैं, उससे चार गुना ज्यादा काम हो चुका होता। केजरीवाल ने 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति, सीबीआई द्वारा एक शीर्ष नौकरशाह की गिरफ्तारी और अधिकारियों के तबादलों सहित कई विवादित मुद्दों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया और कहा कि वह मोदी की ‘‘नजर में देश के एकमात्र भ्रष्ट मुख्यमंत्री’’ हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र ‘आप’ सरकार को तोड़ने की कोशिश कर रही है और शाह सीबीआई के एक-एक कामकाज पर पूरा नियंत्रण रख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन हर किसी का दिन आता है और एक दिन यह सब खत्म हो जाएगा।’’ केजरीवाल ने संकेत दिए कि पार्टी अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों को दबाया जा रहा है और लोग भाजपा शासन से मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे पर एक ‘ओपीनियन पोल’, न कि ‘जनमत संग्रह' कराएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़