जीएसटी विधेयक पर संसद में अपना पहला भाषण दे सकते हैं अमित शाह

Amit Shah''s first speech in Parliament likely to be on GST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पर चर्चा के दौरान संसद में अपना पहला भाषण दे सकते हैं। इस विधेयक को लोकसभा ने पिछले सप्ताह पारित किया था।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पर चर्चा के दौरान संसद में अपना पहला भाषण दे सकते हैं। इस विधेयक को लोकसभा ने पिछले सप्ताह पारित किया था। पार्टी के एक नेता ने बताया कि शाह प्रस्तावित कानून पर उच्च सदन में भाषण देंगे। यह कानून उस अध्यादेश की जगह लेगा जिसे जीएसटी काउन्सिल के कुछ फैसलों को प्रभावी बनाने के लिये सितंबर में जारी किया गया था।

पार्टी नेता ने नाम न जाहिर किये जाने की शर्त पर कहा कि विधेयक एक या दो दिन में चर्चा के लिये आ सकता है। संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने वाला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़