ओवैसी ने अमित शाह से पूछा तीखा सवाल- क्या भाजपा मुझे भी गाय देगी

amit-shah-s-name-is-of-persian-origin-bjp-should-change-that-first-owaisi
[email protected] । Nov 12 2018 10:10PM

ओवैसी ने भाजपा शासित कुछ राज्यों पर उनके ‘‘नाम बदलने की होड़’’ को लेकर निशाना साधा और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर यह कहते हुए हमला किया कि उनके उपनाम एक फारसी शब्द है और जानना चाहा कि क्या उसे बदला जाएगा।

हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा शासित कुछ राज्यों पर उनके ‘‘नाम बदलने की होड़’’ को लेकर निशाना साधा और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर यह कहते हुए हमला किया कि उनके उपनाम एक फारसी शब्द है और जानना चाहा कि क्या उसे बदला जाएगा। ओवैसी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार शाम यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘‘शाह एक फारसी शब्द है..क्या वे उसे बदलेंगे या नहीं...नहीं पता।’’ 

अधिकारियों के अनुसार राजग नीत केंद्र ने पिछले एक वर्ष में पूरे भारत में कम से कम 25 नगरों और गांवों के नाम बदलने की सहमति प्रदान की है। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद और फैजाबाद उन स्थानों की बढ़ती सूची में नवीनतम हैं जिनके नाम बदले गए हैं। भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में प्रत्येक वर्ष एक लाख गायें मुफ्त में वितरित करने के प्रस्ताव पर ओवैसी ने सवाल किया कि क्या भाजपा उन्हें भी एक गाय देगी। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें देना होगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। वास्तव में मैं उसका सम्मान करूंगा। लेकिन पहले मुझे बताइये कि क्या आप मुझे भी एक गाय देंगे या नहीं?’’ 

ओवैसी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि गाय प्रतिदिन 16 किलोग्राम चारा खाती है। यदि एक लाख गाय दी जाती हैं तो 16 लाख किलोग्राम चारे की प्रतिदिन जरूरत पड़ेगी। उन्होंने सवाल किया कि इसका इंतजाम कहां से होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अब वे कहेंगे कि मैंने एक भड़काऊ भाषण दिया। मैं एक तथ्य कह रहा हूं। पहली बात चारा उपलब्ध नहीं है और किसान चिंतित हैं।’’ भाजपा अध्यक्ष के ‘‘एमआईएम मुक्त हैदराबाद’’ निर्माण के आह्वान पर ओवैसी ने कहा कि शाह को यह याद रखना चाहिए कि ‘‘तेलंगाना से हम भाजपा और कांग्रेस को भी मुक्त कर देंगे।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़