अमित शाह का राहुल पर निशाना, कहा- युवाओं को डराना बंद करिए

भाजपा अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ अपनी पार्टी की कर्नाटक इकाई के एक पोस्ट को भी टैग किया जिसमें कहा गया है कि बेंगलूरू में मयंता टेक पार्क में मोदी समर्थक नारा लगाने के कारण कुछ इंजीनियरों को राज्य की पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी समर्थक नारा लगाने पर बेंगलूरू में कुछ इंजीनियरों को कथित तौर पर गिरफ्तार करने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि युवा भविष्य को दिशा देने का काम करते हैं और उन्हें भारत के युवाओं को डराना बंद करना चाहिए जिन्होंने आपकी राजनीति के ब्रांड को खारिज कर दिया है।
Hugs for ‘Tukde Tukde’ gang and arrest of peaceful youth raising pro-Modi slogans?
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 19, 2019
Where are the champions of ‘Free Speech’?
Yuvraj of CONgress must know ‘जिस ओर युवा चलता है उस ओर युग चलता है'।
Stop intimidating youth of India, which has rejected your brand of politics. https://t.co/AXqeyihKJy
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग को गले लगाना और मोदी समर्थक नारे लगा रहे शांतिपूर्ण युवाओं को गिरफ्तार करना? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चैम्पियन कहां हैं? कांग्रेस के युवराज को पता होना चाहिए कि जिस ओर युवा चलता है उस ओर युग चलता है। भारत के युवाओं को डराना बंद करें, जिन्होंने आपकी राजनीति के ब्रांड को खारिज कर दिया है।’’
इसे भी पढ़ें: रोजगार देने में फेल हुई मोदी सरकार, भाजपा और केजरीवाल में ट्विटर वार
भाजपा अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ अपनी पार्टी की कर्नाटक इकाई के एक पोस्ट को भी टैग किया जिसमें कहा गया है कि बेंगलूरू में मयंता टेक पार्क में मोदी समर्थक नारा लगाने के कारण कुछ इंजीनियरों को राज्य की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस कार्यक्रम को राहुल गांधी को संबोधित करना था।
