गांधी पर बयान के लिए शाह को माफी मांगनी चाहिएः ममता बनर्जी

[email protected] । Jun 10 2017 4:31PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तीखी आलोचना की और शाह से अपने बयान को वापस लेने तथा देश से मांफी मांगने को कहा।

सिलीगुडी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तीखी आलोचना की और शाह से अपने बयान को वापस लेने तथा देश से मांफी मांगने को कहा। ममता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और उसके लिए माफी मांगनी चाहिए। यह जानबूझ कर किया गया कृत्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण, अवांछित और अनैतिक है।’’ ‘‘गांधीजी राष्ट्रपिता हैं और विश्व के आदर्श हैं। किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कुछ भी कह सकता है क्योंकि वह सत्ता में है।’’

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम जब सार्वजनिक जीवन में अपने देश और वैश्विक आदर्शों के बारे में बोलते हैं तो हमारी भाषा में हमेशा आदर और संवेदनशीलता होनी चाहिए।’’ गौरलतब है कि शाह ने शुक्रवार को रायपुर में एक सभा को संबोधित करने हुए गांधी जी को ‘‘बहुत चतुर बनिया’’ कहा था जिसके बाद विपक्ष उनकी काफी आलोचना कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़