नहीं होगा भारतीय जनता पार्टी में चुनाव, अमित शाह बने रहेंगे अध्यक्ष

amit-shah-to-remain-bjp-president-till-2019-lok-sabha-elections

इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव होने वाले है।

नयी दिल्ली। इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह के नेतृत्व में मैदान पर उतरने का अपना मन बना लिया है। यहीं वजह है कि बीजेपी ने पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को फिलहाल एक साल के लिए टाल दिया है।

बता दें कि अमित शाह के अध्यक्ष पद का कार्यकाल जनवरी में खत्म होने वाला है। लेकिन, शाह लोकसभा चुनाव तक पार्टी की कमान संभाले रहेंगे। बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी मंथन किया जा रहा है। हालांकि, बैठक से पहले अमित शाह ने कहा कि हम लोग बहुमत के साथ आए हैं, संकल्प की शक्ति को हरा नहीं सकता। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़