गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में वैक्सीनेशन का लिया जायजा, बोले- टीका जरूर लगवाएं

Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ा निर्णय है।

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जुलाई और अगस्त में टीके लगाने की रफ्तार को बढ़ाने का भी आयोजन किया है। इस दौरान उन्होंने सभी से टीका लगवाने की अपील की। 

इसे भी पढ़ें: CM शिवराज ने जताई तीसरी लहर की आशंका, कहा- इससे पहले वैक्सीनशन जरूरी 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ा निर्णय है। आज योग दिवस के दिन इसकी देशभर में शुरुआत हो रही है। अब हम बहुत तेजी से लगभग सभी को टीका देने के लक्ष्य के आसपास पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त में टीके लगाने की रफ्तार को बढ़ाने का भी आयोजन भारत सरकार ने किया है। कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार के इस निर्णय से सभी को राहत मिलेगी। सभी नागरिकों से अपील है कि आप टीका जरूर लगवाएं और समय पर दूसरा टीका भी लगवा लीजिए। 

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल में होगा वैक्सीनशन महाअभियान, बनाये जा रहे 600 से ज्यादा सेंटर 

गौरतलब है कि देश में 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए सोमवार से मुफ्त वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है। आपको बता दें कि जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनको भी टीका लगाया जा रहा है। अब रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़