छह जुलाई को तेलंगाना में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे अमित शाह

amit-shah-will-launch-bjp-membership-program-in-telangana-on-july-6
[email protected] । Jul 2 2019 5:34PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी दिन वाराणसी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने यहां मंगलवार को कहा, ‘‘वह (शाह) तेलंगाना में (सदस्यता अभियान) शुरू करेंगे।’’

हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह छह जुलाई को तेलंगाना में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और राज्य में भगवा पार्टी की महत्त्वकांक्षी प्रगति योजनाओं की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। छह जुलाई को पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी दिन वाराणसी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने यहां मंगलवार को कहा, ‘‘वह (शाह) तेलंगाना में (सदस्यता अभियान) शुरू करेंगे।’’

पार्टी सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं और पार्टी अपने लक्ष्य को हासिल करने की योजना शुरू करेगी। दो दिन पहले दिल्ली में शाह से मुलाकात कर चुके लक्ष्मण ने कहा कि पार्टी की तेलंगाना इकाई को राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार से लड़ने के लिए कमर कस लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा, “शाह ने हमें टीआरएस को गंभीरता से लेने, उससे लड़ने खासकर भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद से लड़ने की सलाह दी है।”

इसे भी पढ़ें: मानसून को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार ने कहा- बुवाई पकड़ेगी रफ्तार

साथ ही उन्होंने कहा कि शाह ने वादा किया है कि कम से कम दो केंद्रीय मंत्री हर महीने राज्य का दौरा करेंगे। लक्ष्मण ने कहा कि शाह छह जुलाई को राज्य के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में शामिल होंगे और पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को 119 में से महज एक सीट मिली थी। लोकसभा में उसे ठीक-ठाक फायदा हुआ जहां उसने 17 सीटों में से चार पर जीत हासिल की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़