रविवार को पार्टी प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे अमित शाह
तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी पार्टी के प्रचार अभियान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को हिस्सा लेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह परकाल, निर्मल, नारायनखेद और दुब्बक में रैलियों को संबोधित करेंगे।
हैदराबाद। तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी पार्टी के प्रचार अभियान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को हिस्सा लेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह परकाल, निर्मल, नारायनखेद और दुब्बक में रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह ने सितम्बर में महबूबनगर में जनसभा को संबोधित कर राज्य में पार्टी अभियान की शुरूआत की थी और इसके बाद राज्य में दो अन्य रैलियों को भी संबोधित किया था। भाजपा के महासचिव पी मुरलीधर राव ने शुक्रवार को कहा था कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति पर अपने (टीआरएस के) वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि टीआरएस विरोधी अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह सहित पार्टी के राष्ट्रीय नेता तेज करेंगे। भाजपा यहां विधानसभा चुनाव में अकेले उतर रही है। छह सितंबर को भंग राज्य विधानसभा में पार्टी के पांच विधायक थे । पार्टी को आगामी चुनाव में अधिक सीटें हासिल करने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़