अमोल यादव ने भारत में छोटे हवाई जहाज निर्माण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, PM मोदी ने की मुलाकात

amol-yadav-advances-small-airplane-construction-program-in-india-pm-modi-meets
[email protected] । Oct 21 2019 3:34PM

प्रधानमंत्री ने रविवार को युवा नवोन्मेषी अमोल यादव से मुलाकात की। पेशे से पायलट यादव ने भारत में छोटे हवाई जहाज निर्माण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी छोटे प्रायोगिक हवाई जहाज निर्माण से जुड़ी एक परियोजना के विमान के परीक्षण में आ रही ‘नियामक बाधाओं’ को दूर करने के लिये पहल की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी।  प्रधानमंत्री ने रविवार को युवा नवोन्मेषी अमोल यादव से मुलाकात की। पेशे से पायलट यादव ने भारत में छोटे हवाई जहाज निर्माण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की कविता का हुआ अनुवाद, कहा- तमिल भाषा खूबसूरत है

उन्होंने मुम्बई में 2016 में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में पूर्ण रूप से स्वदेशी छोटे प्रायोगिक विमान के निर्माण का विचार प्रस्तुत किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ हालांकि परियोजना में कुछ देरी हो गई जिसमें प्रायोगिक ‘उड़ान भरने का अधिकार’ प्राप्त करने का विषय भी शामिल है। ’’ इसमें कहा गया है कि जब इस देरी के बारे में सूचित किया गया तब संबंधित अधिकारियों से सभी नियामक बाधाओं को दूर करने के लिये तत्काल कदम उठाने को कहा गया। पीएमओ ने कहा कि कैप्टन यादव जैसे प्रतिबद्ध व्यक्ति नये भारत की भावना एवं चरित्र को प्रदर्शित करते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यादव द्वारा विकसित एक इंजन वाले हवाई जहाज का चित्र भी जारी किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़