टिकट कटने से नाराज सांसद ने कहा- भाजपा ने गौ हत्या कर दी

an-angry-mp-said-that-it-is-cow-slaughter-by-bjp

भाजपा ने पंजाब से पार्टी के तीन प्रत्याशियों की मंगलवार को घोषणा की और अभिनेता सन्नी देओल को गुरदासपुर से और मौजूदा सांसद किरण खेर को चंडीगढ़ से फिर से टिकट देने का निर्णय किया। हालांकि, पार्टी ने होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के स्थान पर सोम प्रकाश को अपना उम्मीदवार चुना।

चंडीगढ़। होशियारपुर लोकसभा सीट से फिर से टिकट नहीं मिलने से नाराज केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने सोमवार को कहा कि भाजपा ने “गो हत्या’ की है। भाजपा ने होशियारपुर लोकसभा सीट से फगवाड़ा के विधायक सोम प्रकाश को पार्टी प्रत्याशी चुना है। केंद्रीय मंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, “बहुत दुख हुआ भाजपा ने गो हत्या कर दी।” एक अन्य ट्वीट में दलित नेता ने अपनी साफ-सुथरी छवि प्रस्तुत करने की कोशिश की और पार्टी से पूछा कि उनकी क्या गलती थी और उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: गुरदासपुर से सनी देओल पर भाजपा ने खेला दांव, चंडीगढ़ से किरण खेर को टिकट

उन्होंने ट्वीट किया, “कोई दोष तो बता देते? मेरी ग़लती क्या है...मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्ज़ाम नहीं है। ..आचरण पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता।” उन्होंने सांसद के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। सांपला ने ट्वीट किया, “क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया, रेल गाड़ियाँ चलाईं, सड़कें बनवाईं।” उन्होंने ट्वीट में कहा, “अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को समझा दूंगा कि वे ऐसी ग़लतियां न करें।”

इसे भी पढ़ें: सनी का ढाई किलो का हाथ भाजपा के साथ, गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

भाजपा ने पंजाब से पार्टी के तीन प्रत्याशियों की मंगलवार को घोषणा की और अभिनेता सन्नी देओल को गुरदासपुर से और मौजूदा सांसद किरण खेर को चंडीगढ़ से फिर से टिकट देने का निर्णय किया। हालांकि, पार्टी ने होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के स्थान पर सोम प्रकाश को अपना उम्मीदवार चुना।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़