कनार्टक के मंगलुरु में एक बिजली मिस्त्री ने की खुदकुशी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 14 2024 7:20AM
इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि श्रवण के खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
मंगलुरु में कोटेकर के मादूर तारिपादपु में 25 वर्षीय एक बिजली मिस्त्री ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रोंने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान श्रवण अल्वा (25) के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को वह अपने दोस्तों से मिलने के बाद घर लौटा था औरदेर रात लगभग 12 बजे जब उसके बड़े भाई काम से घर लौटे तो उन्होंने श्रवण को उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया एवं इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि श्रवण के खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़