आनंद शर्मा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- वादों से मुकरने के लिए मांगे माफी

Anand Sharma

हम विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और भाजपा को किए गए वादों से मुकरने के लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए और लोगों का भरोसा तोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही भाजपा को वादों से मुकरने पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और लोगों के विश्वास को तोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए। शर्मा ने ट्वीट किया, “हम विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और भाजपा को किए गए वादों से मुकरने के लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए और लोगों का भरोसा तोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “दो सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है और सरकार को उनकी समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़