- |
- |
आनंद शर्मा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- वादों से मुकरने के लिए मांगे माफी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 3, 2021 08:11
- Like

हम विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और भाजपा को किए गए वादों से मुकरने के लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए और लोगों का भरोसा तोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही भाजपा को वादों से मुकरने पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और लोगों के विश्वास को तोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
शर्मा ने ट्वीट किया, “हम विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और भाजपा को किए गए वादों से मुकरने के लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए और लोगों का भरोसा तोड़ने के लिए माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “दो सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है और सरकार को उनकी समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता।As we head into the assembly elections, the BJP must explain non deliverance on promises it made & must apologize for the betrayal of people’s trust. More than 200 farmers have died and the government remains indifferent to their plight.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) March 2, 2021
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।

