अंडमान-निकोबार में कोरोना मरीजों की संख्या 2,904 हुई, अब तक 2,092 रोगी हो चुके हैं ठीक

Covid-19 pandemic

अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में यहां कोविड-19 के 777 मरीज हैं क्योंकि 2,092 मरीज इस बीमारी से उबर हो चुके हैं जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है।

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,904 हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 44 नए मामलों में से 43 स्थानीय मामले हैं और एक व्यक्ति यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां कम से कम 129 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,092 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के कारण बढ़ रहे हैं तनाव के मामले, 1,300 से अधिक लोगों ने मांगी मदद 

अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में यहां कोविड-19 के 777 मरीज हैं क्योंकि 2,092 मरीज इस बीमारी से उबर हो चुके हैं जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 की जांच के लिए 30,513 नमूनों की जांच हुई है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासन ने 22 अगस्त से पोर्ट ब्लेयर हवाईअड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए त्वरित एंटीजन जांच अनिवार्य कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़