अंडमान-निकोबार में कोरोना से अबतक 2945 व्यक्ति संक्रमित, 2 और मरीजों की मौत

Coronavirus

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में 677 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में है। अधिकारी ने बताया कि 139 और लोग स्वस्थ हुए हैं और द्वीपसमूह पर स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 2,231 हो गई है।

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आने के बाद ऐसे मरीजों की संख्या 2,945 पर पहुंच गई जबकि दो और लोगों की मौत के साथ केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से छह नये मरीजों ने पिछले दिनों कहीं न कहीं की यात्रा की थी जबकि 35 अन्य संक्रमितों का पता संपर्कों की जांच के दौरान चला। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दो मरीजों - 86 वर्षीय महिला जो दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थी और 79 वर्षीय पुरुष जो लकवाग्रस्त थे, की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक 

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में 677 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में है। अधिकारी ने बताया कि 139 और लोग स्वस्थ हुए हैं और द्वीपसमूह पर स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 2,231 हो गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कुल 76,733 जांच की गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़