Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने गोवा नाइट क्लब हादसे पर शोक व्यक्त किया

CM Naidu
ANI

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख ने कहा कि ऐसी घटनाएं ‘बेहद दुखद’ हैं। राज्यपाल नजीर ने भी इस हादसे को ‘हृदय विदारक’ बताते हुए कहा कि घटना से कई परिवारों को अपूरणीय क्षति हुई है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने गोवा के एक नाइट क्लब में लगी आग में हुई जानमाल की हानि पर रविवार को शोक व्यक्त किया।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘उत्तरी गोवा के अरपोरा में हुई दुखद आग की घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख ने कहा कि ऐसी घटनाएं ‘बेहद दुखद’ हैं। राज्यपाल नजीर ने भी इस हादसे को ‘हृदय विदारक’ बताते हुए कहा कि घटना से कई परिवारों को अपूरणीय क्षति हुई है।

उन्होंने ‘लोकभवन’ से जारी बयान में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार आधी रात के बाद भीषण आग लग जाने से 25 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़