एमपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेंगे स्मार्टफोन, CM शिवराज करेंगे इस योजना की शुरूवात

Aangan vadi kendra mp
सुयश भट्ट । Jan 24 2022 12:58PM

इस योजना के तहत प्रदेश के 65 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 2 हजार 429 पर्यवेक्षकों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसका मकसद आंगनबाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत करना है। वहीं पोषण आहार अभियान के तहत बीजेपी सरकार 52 जिले की हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक स्मार्टफोन देगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटने की शुरुआत करेंगे। सीहोर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री शिवराज वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मोबाइल फोन बांटेंगे।

जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत प्रदेश के 65 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 2 हजार 429 पर्यवेक्षकों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसका मकसद आंगनबाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत करना है। वहीं पोषण आहार अभियान के तहत बीजेपी सरकार 52 जिले की हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक स्मार्टफोन देगी। और साथ ही साथ नेट रिचार्ज के लिए भी 200 रुपए प्रति माह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार देगी। 

इसे भी पढ़ें:MP में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 6 मरीजों की हुई मौत 

आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्मार्टफोन देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, ऊंचाई, वजन और वास्तविक समय की निगरानी की गणना करना है। इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायक के बीच स्मार्टफोन वितरित करने के लिए बजट की घोषणा की थी।

दरअसल कुपोषण की स्थिति से उबरने के लिए केंद्र सरकार पूरे देश में पोषण अभियान की निगरानी मोबाइल फोन से करा रही है। इसके लिए पोषण ट्रेकर ऐप डिजाइन किया गया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को 10 हजार रुपये प्रति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दर से राशि दी थी। मोबाइल के लिए केंद्र सरकार ने 2016 में एमपी सरकार को राशि दी थी। 

इसे भी पढ़ें:स्टील्थ ओमिक्रॉन ने बढ़ाया डर, 40 देशों में फैला; जानिए अस्पताल जाने का कितना है खतरा 

सीहोर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में 25 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से जुड़कर करीब 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से मोबाइल बाटेंगे। महिला बाल विकास अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हाईटेक रूप से समृद्ध बनाने के लिए स्मार्टफोन दिए जाएंगे। जिसमें विभाग के ऐप इंस्टॉल रहेंगे। इस फोन पर सिर्फ विभागीय काम ही किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़