कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा में दिखा गुस्सा, लगे मोदी-मोदी के नारे…

Kanhaiya
creative common
अभिनय आकाश । Jun 29 2022 8:26PM

अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट के अंदर 'मोदी मोदी' के नारे लगे।अंतिम संस्कार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हालांकि, अंतिम संस्कार का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।

राजस्थान के उदयपुर जिले में मंगलवार को दो लोगों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दिये जाने के बाद दर्जी कन्हैयालाल के शव का उदयपुर के अशोक नगर श्मशान घाट में बडी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है। अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट के अंदर 'मोदी मोदी' के नारे लगे।अंतिम संस्कार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हालांकि, अंतिम संस्कार का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।

इसे भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड पर बोलीं वसुंधरा राजे, पूरी समस्या किसी दूसरे के कंधों पर डालने का काम कर रहे गहलोत

स्थानीय लोगों ने गुस्से के साथ घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपराध में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। मृत दर्जी की पत्नी जसोदा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कन्हैया कई दिनों से डरा हुआ था और धमकी के चलते उसने छह दिन तक दुकान नहीं खोली और दुकान खोलते ही उसकी हत्या कर दी गई। दर्जी कन्हैया (46) का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के दो बेटे है। कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा सेक्टर 14 स्थित उनके आवास से शुरू हुई और उनका अंतिम संस्कार भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अशोक नगर श्मशान घाट पर किया गया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़