मुंबई में बिजली सप्लाई ठप्प होने के पीछे चीन का हाथ ! गृह मंत्री ने साइबर विभाग से मांगी रिपोर्ट

Anil Deshmukh

पिछले साल 12 अक्टूबर की सुबह अचानक से मुंबई की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। भागती-दौड़ती मुंबई अचानक से ठहर गई। यह वो दौर था जब मुंबई कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहा था और बिजली की सप्लाई बंद होने की वजह से कोरोना मरीजों को तकलीफ झेलनी पड़ी थी।

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बिजली ठप मामले को लेकर सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई में अचानक से बिजली ठप्प होने के पीछे चीनी साइबर सेल का हाथ था। इस मामले को लेकर गृह मंत्री ने साइबर विभाग से रिपोर्ट मांगी है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के हिंगोली में कोरोना के मद्देनजर एक से सात मार्च तक कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे 

बता दें कि पिछले साल 12 अक्टूबर की सुबह अचानक से मुंबई की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। भागती-दौड़ती मुंबई अचानक से ठहर गई। यह वो दौर था जब मुंबई कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहा था और बिजली की सप्लाई बंद होने की वजह से कोरोना मरीजों को तकलीफ झेलनी पड़ी थी। अस्पतालों के वेंटिलेटर्स काम करना बंद हो गए थे हालांकि 2 घंटे बाद सप्लाई चालू हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख इलाके में भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध की वजह से चीनी हैकर्स भारत को ब्लैकआउट करने की फिराक में थे। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक शोध के हवाले से दावा किया गया कि गलवान घाटी झड़प के बाद मुंबई की बिजली सप्लाई ठप्प होने में चीन का हाथ था। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में महाराष्ट्र के 96 फीसदी लोगों की आमदनी में आई गिरावट: सर्वेक्षण 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने साइबर विभाग से बिजली ठप्प मामले में रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों की समिति इस संबंध में जांच कर रही है और उसकी रिपोर्ट जल्द ही मंत्रालय को सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने टीवी-9 भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि मुंबई में बिजली ठप्प होने के पीछे उन्हें छेड़छाड़ की आशंका थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़