अनिल परिहार मामला: पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया

anil-parihar-case-updat
[email protected] । Nov 9 2018 3:02PM

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या के संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या के संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिले में तनाव कम हो गया है लेकिन ऐहतियात के तौर पर रात का कर्फ्यू जारी रखा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई  शुक्रवार को बताया कि एक नवंबर की हत्या के संबंध में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए 2 नवंबर को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था और इसकी जांच शीघ्रता से करने के निर्देश दिया था। 

परिहार (52) और उनके भाई अजीत परिहार (55) की हत्या के बाद गत गुरूवार से किश्तवाड़ और डोडा जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था। उत्तरी कमान के सेना पमुख लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने गुरूवार को किश्तवाड़ में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और कहा कि आपात सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निबटा जाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़