अनिल विज ने आप सरकार को बच्चा पार्टी बताते हुए कहा- अभी दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं

Anil Vij
अभिनय आकाश । Apr 2 2022 2:35PM

अनिल विज ने कहा कि पंजाब में जो सरकार आई है ये 'बच्चा पार्टी' है इन्हें मुद्दों की पूरी जानकारी नहीं है। चंडीगढ़ का मुद्दा है लेकिन वह अकेला मुद्दा नहीं है उसके साथ एसवाईएल का जल का मुद्दा है, हिंदी भाषी क्षेत्र के मुद्दे हैं तो इन सबका फैसला होगा किसी एक का नहीं।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार को लेकर बड़ा निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को बच्चा पार्टी करार देते हुए मुद्दों की पर्याप्त जानकारी नहीं होने का आरोप लगाया है। हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कहा कि अभी पंजाब सरकार के दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं। इस पार्टी का जन्म धोखे से हुआ है। अन्ना हज़ारे के आंदोलन में कहीं भी ये एजेंडा नहीं था कि राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी। 

हिंदी भाषी क्षेत्र के मुद्दे हैं तो इन सबका फैसला होगा

अनिल विज ने कहा कि पंजाब में जो सरकार आई है ये 'बच्चा पार्टी' है इन्हें मुद्दों की पूरी जानकारी नहीं है। चंडीगढ़ का मुद्दा है लेकिन वह अकेला मुद्दा नहीं है उसके साथ एसवाईएल का जल का मुद्दा है, हिंदी भाषी क्षेत्र के मुद्दे हैं तो इन सबका फैसला होगा किसी एक का नहीं।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के बाद गुजरात पर नजर! केजरीवाल और मान ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, अहमदाबाद में निकालेंगे तिरंगा यात्रा

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ पंजाब को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सर्वसमम्मति से पारित किया गया है। पंजाब के मुद्दों और अधिकारों के लिए हम केंद्र सरकार से संपर्क करेंगे और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से वक्त मांगेंगे। जरूरत पड़ी तो पंजाब के अधिकारों के लिए जहां भी जाना हो जाएंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़