दिल्ली रैली से पहले जम्मू कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं अन्ना हजारे

Anna Hazare can travel to Jammu Kashmir before Delhi rally
[email protected] । Feb 17 2018 4:53PM

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जनलोकपाल और किसानों के मुद्दे पर अगले महीने नयी दिल्ली में आंदोलन शुरू करने से पहले जम्मू कश्मीर की यात्रा करने की संभावना है।

जम्मू। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जनलोकपाल और किसानों के मुद्दे पर अगले महीने नयी दिल्ली में आंदोलन शुरू करने से पहले जम्मू कश्मीर की यात्रा करने की संभावना है। इंटरनेशनल एंटी करप्शन एंड ह्यूमन राइट्स काउन्सिल की अध्यक्ष मनजोत सिंह कोहली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन्हें (हजारे) जम्मू आने का न्योता दिया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि दिल्ली में 23 मार्च की रैली से पहले वह यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उनके एनजीओ के एक दल ने पिछले सप्ताह दिल्ली में हजारे से मुलाकात की थी।

कोहली ने कहा, ‘‘उनके आंदोलन का हिस्सा बनकर हम खुश हैं और चाहते हैं कि सभी लोग और खासकर जम्मू कश्मीर के युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सफलता के लिये हमारे साथ आएंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़