जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक और पुलिसकर्मी का किया अपहरण
जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को अगवा कर लेने की खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ) मद्दसिर अमहद लोन का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को अगवा कर लेने की खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ) मद्दसिर अमहद लोन का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया। हालांकि लोन के अपहरण को लेकर आ रही खबरों की अभी तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से पुष्टि नहीं हो सकी है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद्य ने कहा कि इस बात की पुष्टि की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोन के परिवारवालों ने बताया है कि वो अपने एक रिश्तेदार के यहां गया है. पूरा मामला है कि कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र से आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी का उसके घर से अपहरण कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मुदासिर अहमद लोन का अपहरण आतंकवादियों ने कल रात चैनात्तर स्थित उनके आवास से कर लिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अपहृत पुलिसकर्मी की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
अगवा किए गए मुद्दसिर अहमद लोन अवंतिपोरा के राशिपुरा में तैनात थे। इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को हिज्बुल आतंकियों ने कुलगाम जिले से कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम शाह को उनके घर से अगवा कर लिया था। इसके अगले दिन 21 जुलाई को उनका गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया था। सलीम शाह छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे जब आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था। बता दें कि बीते 2 महीने में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों के 4 जवानों को अगवा करने के बाद यातना देकर उनकी हत्या कर दी है।
अन्य न्यूज़