राजनाथ ने तूतीकोरिन में शांति की अपील की, कहा- मैं बेहद व्यथित हूँ

Anti-Sterlite protest: Rajnath Singh appeals for peace in Tuticorin, MHA asks TN for report
[email protected] । May 24 2018 3:54PM

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज वहां के लोगों से शांत रहने और शांति बनाये रखने की अपील की। तूतीकोरिन में हुई हिंसा में 11 लोगों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज वहां के लोगों से शांत रहने और शांति बनाये रखने की अपील की। तूतीकोरिन में हुई हिंसा में 11 लोगों की जान जा चुकी है। गृह मंत्री ने कहा कि तूतीकोरिन में पुलिस गोलीबारी एवं तटीय शहर में मौजूदा स्थिति पर गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सिंह ने कहा, ''तमिलनाडु के तूतीकोरिन में आंदोलन के दौरान बहुमूल्य जानें जाने से मैं बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यहां एक बयान में उन्होंने कहा, ''तूतीकोरिन के लोगों से मैं शांत रहने और क्षेत्र में शांति बनाये रखने की अपील करता हूं।’’ तूतीकोरिन में प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गयी थी। तमिलनाडु में द्रमुक एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने तूतीकोरिन में पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है और घटना के विरोध में कल बंद का आह्वान किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़