ओडिशा की अनुप्रिया बनीं पहली आदिवासी महिला पायलट

anupriya-became-the-first-tribal-woman-pilot
अभिनय आकाश । Sep 10 2019 12:07PM

मलकानगिरी नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जा रहा है और इस छोटे से गांव से आसमान को छूने की इच्छा व जज्बा की वजह से अनुप्रिया अपने सपनों को साकार कर ही दम लिया। बता दें कि पायलट बनने की चाह में अनुप्रिया ने सात साल पहले इंजीनिरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और 2012 में उसने यहां उड्डयन अकादमी में दाखिला ले लिया।

ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मलकानगिरि जहां कि एक आदिवासी महिला ने आसमान में उड़ने का सपना देखा। अपने इस सपने के लिए उसने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और आखिरकार उसने अपने सपनों को पूरा कर ही लिया। ओडिशा की 23 वर्षीय अनुप्रिया लकड़ा एक निजी विमान कंपनी में बतौर को-पायलट के रूप में योगदान देने वाली है। जो आदिवासी समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

मलकानगिरी नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जा रहा है और इस छोटे से गांव से आसमान को छूने की इच्छा व जज्बा की वजह से अनुप्रिया अपने सपनों को साकार कर ही दम लिया। बता दें कि पायलट बनने की चाह में अनुप्रिया ने सात साल पहले इंजीनिरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और 2012 में उसने यहां उड्डयन अकादमी में दाखिला ले लिया। अनुप्रिया के पिता ओडिशा पुलिस में हवलदार हैं और मां हाउस वाइफ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़