शांति को लेकर पाक की कोई भी टिप्पणी गंभीरता से ली जाती है: सीतारमण

Any comment from Pakistan about peace is taken seriously: Sitharaman
[email protected] । May 21 2018 3:46PM

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति को लेकर इस्लामाबाद की तरफ से आने वाली किसी भी टिप्पणी को नयी दिल्ली द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा।

नयी दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति को लेकर इस्लामाबाद की तरफ से आने वाली किसी भी टिप्पणी को नयी दिल्ली द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा। उनकी यह टिप्प्णी लंबित विवादों के समाधान के लिए पाकिस्तानी सेना के प्रमुख द्वारा वार्ता का पक्ष लिए जाने के बाद आई है। सीतारमण ने यह भी कहा कि पवित्र रमजान महीने के दौरान जम्मू कश्मीर में कोई अभियान शुरू न करने के सरकार के फैसले का सशस्त्र बल ‘‘पूरा सम्मान’’ करेंगे। रक्षामंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘शांति चाहने से संबंधित कोई भी टिप्पणी गंभीरता से ली जाएगी।’’

उनसे दोनों देशों के बीच विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन किए जाने के पाकिस्तानी सेना के हालिया संकेत के बारे में पूछा गया था। ।।पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पिछले महीने कहा था कि कश्मीर सहित सभी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान दोनों देशों के बीच वार्ता के जरिए संभव होगा। ।।उनकी यह टिप्पणी दशकों से चली आ रही इस धारणा के बीच आई कि पाकिस्तान की सेना भारत के साथ वार्ता की पक्षधर नहीं है। पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की हालिया घटनाओं के बारे में तथा यह पूछे जाने पर कि क्या भारत रमजान के दौरान जम्मू कश्मीर में कोई अभियान शुरू न करने के अपने फैसले पर कायम रहेगा, सीतारमण ने कहा कि सशस्त्र बल केंद्र द्वारा घोषित किसी भी फैसले का पालन करेंगे। 

रक्षामंत्री ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आयोजित एक सेमिनार से इतर कहा, ‘‘हम भारत सरकार की ओर से गृह मंत्राालय द्वारा घोषित नीति का पूरा सम्मान करेंगे। नीति में यह स्पष्ट है कि इसको किस तरह लागू किया जाना है और हम घोषित हर चीज का पालन करेंगे।’’ उन्होंने सेमिनार में बोलते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोगों को शामिल करने की आवश्यकता रेखांकित की। रक्षामंत्री ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल रासायनिक, जैविक और परमाणु हथियार संबंधी पड़ताल तथा बाहरी अंतरिक्ष पर नजर रखने के लिए भी किया जाना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़