ममता बनर्जी ने कहा- किसी भी तरह की यातना की होनी चाहिए निंदा
[email protected] । Jun 26 2018 5:23PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसी भी तरह की यातना की निंदा होनी चाहिये और उनकी सरकार इसके पीड़ितों के समर्थन के लिये प्रतिबद्ध है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसी भी तरह की यातना की निंदा होनी चाहिये और उनकी सरकार इसके पीड़ितों के समर्थन के लिये प्रतिबद्ध है। ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आज अंतरराष्ट्रीय यातना पीड़ित समर्थन दिवस है। किसी भी तरह की यातना की निंदा होनी चाहिये। हमारी सरकार यातना के पीड़ितों का समर्थन करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।’
Today is International Day in Support of Victims of Torture. Torture of any form must be condemned. Our Government is always committed to supporting the victims of torture.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 26, 2018
संयुक्त राष्ट्र हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय यातना पीड़ित समर्थन दिवस मनाता है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़