आरएसएस कार्यकर्ता की सपरिवार हत्या पर अपर्णा सेन ने साधा ममता सरकार पर निशाना

aparna-sen-slams-mamata-government-over-family-killing-of-rss-worker
[email protected] । Oct 11 2019 4:59PM

अपर्णा ने ट्वीट में लिखा, ‘‘आरएसएस से जुड़े व्यक्ति की गर्भवती पत्नी और बच्चे की हमारे अपने पश्चिम बंगाल में हत्या कर दी गयी। इस भयानक घटना का चाहे जो भी कारण हो हमें शर्म आनी चाहिए। कृपया सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह राज्य के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

कोलकाता। फिल्मकार अपर्णा सेन ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक अध्यापक, उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चे की हत्या पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया जताते हुये इस घटना को ‘भयावह’ बताया और कहा कि यह हमारे लिए शर्मनाक है। उन्होंने ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले। 

अपर्णा ने ट्वीट में लिखा, ‘‘आरएसएस से जुड़े व्यक्ति की गर्भवती पत्नी और बच्चे की हमारे अपने पश्चिम बंगाल में हत्या कर दी गयी। इस भयानक घटना का चाहे जो भी कारण हो हमें शर्म आनी चाहिए। कृपया सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह राज्य के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे। अपर्णा ने ट्वीट किया, ‘‘राजनैतिक विचारधारा में मतभेद होने के बावजूद पश्चिम बंगाल के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी आपके (ममता बनर्जी) ऊपर है। आप सबकी मुख्यमंत्री हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़