POK को वापस लेने के अलावा कश्मीर को लेकर अन्य कोई मुद्दा नहीं: जितेंद्र सिंह

Apart from withdrawing POK, there is no other issue regarding Kashmir: Jitendra Singh
[email protected] । Jul 27 2018 9:28AM

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि कश्मीर को लेकर सोच में बदलाव लाने और यह घोषित करने का समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के अलावा अन्य कोई मुद्दा नहीं है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि कश्मीर को लेकर सोच में बदलाव लाने और यह घोषित करने का समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के अलावा अन्य कोई मुद्दा नहीं है। सिंह ने ‘करगिल विजय दिवस’ के मौके पर यहां एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के भीतर कश्मीर को लेकर दलीलें देने उन लोगों को बेनकाब करने का समय आ गया है जो कि पाकिस्तान के भारत विरोधी षड्यंत्रों को उकसाते हैं। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने तथाकथित अलगाववादी लॉबी और तथाकथित मुख्यधारा के कश्मीर केंद्रित राजनीतिज्ञों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी राजनीति सुविधा पर अधिक और दृढ़ विश्वास पर कम आधारित है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग किसी विचारधारा से नहीं बल्कि अपने .. अपने राजनीतिक एजेंडा से निर्देशित हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़