महिला चिकित्सक का उत्पीड़न करने के आरोप में ऐप आधारित बाइक चालक गिरफ्तार

arrest
creative common

आरोपी ऐप आधारित सेवा के बाइक चालक ने चिकित्सक को कम से कम 17 बार फोन किया था और बुकिंग रद्द करने के बाद उसे व्हाट्सऐप पर कथित तौर पर अश्लील सामग्री भेजी।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक निजी अस्पताल की महिला चिकित्सक ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक ऐप आधारित बाइक चालक ने उसे अश्लील वीडियो भेजे हैं, क्योंकि उन्होंने देरी की वजह से बुकिंग रद्द कर दी थी।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, महिला की गरिमा को भंग करने और आपराधिक धमकी देने समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने बताया कि शहर के दक्षिणी जादवपुर क्षेत्र में एक निजी चिकित्सा केंद्र से जुड़ी चिकित्सक ने अस्पताल से रात आठ बजे ऐप के जरिये बाइक बुक की थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ऐप आधारित सेवा के बाइक चालक ने चिकित्सक को कम से कम 17 बार फोन किया था और बुकिंग रद्द करने के बाद उसे व्हाट्सऐप पर कथित तौर पर अश्लील सामग्री भेजी।

अधिकारी ने बताया कि चालक ने कथित तौर पर महिला चिकित्सक को नतीजे भुगतने की धमकी दी। उन्होंने बताया, ‘‘महिला चिकित्सक ने सबसे पहले पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध के समक्ष ई-शिकायत दर्ज कराई। उसने पूर्व जादवपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराने से पहले साइबर प्रकोष्ठ को एक ईमेल भी भेजा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़