जानलेवा साबित हो रहे मिनटों में लोन देने वाले Apps, इस तरह कर देते लोगों का जीना मुश्किल

loan Apps
अभिनय आकाश । Jan 9 2021 12:59PM

लाॅकडाउन के दौरान चुटकियों में लोन बांटने वाले चाइनीज एप्स के चंगुल में 50 लाख भारतीय फंस चुके हैं। फटाफट लोन के फेर में फंसान के बाद लोगों को मेंटली टाॅर्चर भी किया जा रहा है।

पैसों की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है। रकम छोटी हो या बड़ी अब अप्लाई करने भर की देरी और लोन मिल गया। लेकिन इस तरह के इस्टेंट लोन आपके लिए जी का जंजाल भी बन सकते हैं। झटपट लोन देने का लालच देकर लोगों को फंसाने वालों के कारनामे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। लाॅकडाउन के दौरान चुटकियों में लोन बांटने वाले चाइनीज एप्स के चंगुल में 50 लाख भारतीय फंस चुके हैं। फटाफट लोन के फेर में फंसान के बाद लोगों को मेंटली टाॅर्चर भी किया जा रहा है। ऐसे में आपको बताते हैं कि ये एप्स किस तरह से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और इसके लिए आपको क्या बरतनी चाहिए सावधानी। 

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क ने जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान

क्या है इन एप्स का खेल

कर्ज लेने वाला गूगल प्ले स्टोर से ऐसे एप डाउनलोड करते हैं। उस वक्त यह शर्त स्वीकार कराई जाती है कि एप को उनकी पर्सनल डिटेल और कांटैक्ट लिस्ट साझा की जा रही है। एप खोलते ही चार पांच परमिशन मांगेगा। जिसमें फोन की कांटेक्ट लिस्ट, काॅल लाॅग, मीडिया फाइल, गैलरी शामिल है। स्ट्रेस में आकर लोग अलाउ कर देते हैं। क्योंकि उस वक्त पैसों की जरूरत होती है। चीनी एप आपके फोन से सारे फोटो. डेटा एक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद एप आपकी सभी फोटोज और कांटैक्ट नंबरों तक पहुंच चुका है। उनका मनचाहा इस्तेमाल कर सकता है। 

लोन का गोरखधंधा

झटपट लोन देने के नाम पर कई चीनी एप्स हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। मुख्य तौर पर लाॅकडाउन के वक्त इन ऐप्स ने अपना जाल फैलाया। अगर किसी ने वक्त पर पैसे वापस नहीं किए तो उनकी निजी जानकारियां व्हाट्सअप पर सार्वजनिक कर दिया जाता है और परिवार के लोगों को धमकी भरे फोन भी आते हैं। 

इसे भी पढ़ें: SBI का आम लोगों को तोहफा, होम लोन हुए सस्ते; जानिए कितनी मिलेगी छूट

इंस्टेंट लोन का जाल

फटाफट लोन देने के नाम पर कई चीनी एप्स 50 हजार लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। लाॅकडाउन के दौरान इन एप्स ने अपना जाल फैलाया है। 5 से लेकर 50 हजार रुपये तक के लोन केवल 5 मिनट में ही देने को कई एप तैयार रहते हैं। बिनी किसी डाक्यूमेंट और कागजात के ये लोन आपको झट से मिल जाएंगे। लेकिन लोन देने वक्त ये आपको नहीं बताते कि इसके बदले 35 प्रतिशत की भारी ब्याज की मांग भी करते हैं। अगर 1 दिन भी पैसा देने की देरी हुई तो 3 हजार की पेनल्टी प्रतिदिन के हिसाब से अलग। 

पैसे नहीं देने पर क्या...

मनमाने ढंग से पैनाल्टी चार्ज लगाकर पैसे लेने की कवायद में पहले ये लोगों को दर्जनों फोन कर परेशान करते हैं। यहां तक की उनके परिवार के सदस्यों को भी फोन कर धमकाया जाता है। फिर भी अगर बाद नहीं बनी तो व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उसमें पैसे की मांग वाले मैसेज भेजना शुरू कर देते हैं। आपको परेशान करने की हर वो कोशिश करते हैं कि आप आत्महत्या तक की सोच लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: बार्सिलोना की तरफ से मेस्सी ने खेला अपना 750वां मैच, सुआरेज ने एटलेटिको को दिलाई जीत

आरबीआई ने किया आगाह

रिजर्व बैंक ने सावधानी बरतने की सलाह के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की विवेकहीन गतिविधियों में न फंसे और कंपनी फर्म की पहले की गतिविधियों के बारे में पुष्टि कर लें। जो भी मोबाइल फोन के माध्यम से इस तरह कर्ज देती है।

पुलिस का एक्शन शुरू

देश भर में ईडी, पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों के एक्शन शुरू हो चुके हैं। तेलंगाना में करीब पांच लोग खुदकुशी कर चुके हैं। जिनमें एक साॅफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल है। हैदराबाद पुलिस ने लोन एप घोटाले में तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़