श्रीनगर के सरकारी स्कूल में आतंकी हमले की एपीएससीसी ने की निंदा

APSCC condemns teachers lives in terrorist violence

आतंकवादियों की हिंसा में शिक्षकों की जान जाने की एपीएससीसी ने निंदा की।एपीएससीसी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने एक बयान में कहा कि, एपीएससीसी दो सरकारी शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चांद की श्रीनगर के ईदगाह में बृहस्पतिवार को हत्या की कड़ी निंदा करती है।

श्रीनगर। सर्वदलीय सिख समन्वय समिति (एपीएससीसी) ने आतंकवादियों द्वारा दो शिक्षकों की हत्या की बृहस्पतिवार को निंदा की और सिख समुदाय के सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने तक काम का बहिष्कार करें। एपीएससीसी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने एक बयान में कहा, ‘‘एपीएससीसी दो सरकारी शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चांद की श्रीनगर के ईदगाह में बृहस्पतिवार को हत्या की कड़ी निंदा करती है।’’ उन्होंने कहा कि हत्याएं कश्मीर घाटी में बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यकों के बीच दरार पैदा करने के षड्यंत्र का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: केरल विधानसभा अध्यक्ष ने मास्क ठीक से नहीं पहनने पर विधायकों की खिंचाई की

रैना ने लोगों से ऐसे तत्वों से सतर्क रहने की अपील की जो अपने राजनीतिक फायदे के लिए स्थिति का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न सरकारी विभागों में काम करने वाले सिख युवकों को तब तक काम का बहिष्कार कर अपने घरों में बैठना चाहिए जब तक कि सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती है।’’ रैना ने बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय से हस्तक्षेप करने और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों का जीवन सुरक्षित करने की भी अपील की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़