सबरीमाला में दो महिलाओं ने की पूजा, बोलीं- हम नहीं हैं किसी भी एजेंडे का हिस्सा

are-not-part-of-any-agenda-say-two-women-who-visited-sabarimala
[email protected] । Jan 4 2019 8:37AM

दक्षिणपंथी संगठनों की धमकियों के बावजूद सबरीमाला मंदिर में पूजा करने वाली दोनों महिलाओं ने कहा कि वह किसी भी एजेंडे का हिस्सा नहीं हैं।

तिरूवनंतपुरम। दक्षिणपंथी संगठनों की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए सबरीमाला मंदिर में पूजा अर्चना करके इतिहास रचने वालीं रजस्वला वाली उम्र की दो महिलाओं बिंदू और कनकादुर्गा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह किसी के एजेंडे का हिस्सा नहीं हैं। करीब 40 साल की उम्र की महिलाओं ने इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ करार दिया कि वे पुलिस और सरकार के हाथों में खेल रही हैं।

इसे भी पढ़ें: सबरीमला अधिकारियों के खिलाफ अवमानना याचिका पर शीघ्र सुनवाई से कोर्ट का इनकार

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सबरीमाला मंदिर में दर्शन करना था और उन्होंने इस लक्ष्य को भक्तों की ओर से किसी दिक्कत का सामना किये बगैर हासिल कर लिया। कनकादुर्गा ने कहा, ‘सबरीमला जाने वाले सभी श्रद्धालुओं ने बहुत सहयोग किया। हमें अन्य भक्तों से कोई दिक्कत नहीं हुई। हम मंदिर से सुरक्षित उतर आए।’ ‘मनोरमा’ चैनल को दिये साक्षात्कार में कनकादुर्गा ने कहा, ‘सबरीमाला जाना मेरा अपना फैसला था।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़