क्या प्रियंका गांधी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें! ED की चार्जशीट में पहली बार सामने आया नाम, जानें पूरा मामला

Priyanka Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Dec 28 2023 10:46AM

अधिकारियों के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा ने 2006 से 2006 के बीच प्रॉपर्टी डीलर एचएल पाहवा (थम्पी के नजदीक) के माध्यम से फरीदाबाद के अमीपुर गांव में लगभग 40.8 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसे दिसंबर 2010 में पाहवा को वापस बेच दिया गया था।

एनआरआई कारोबारी सीसी थंपी और ब्रिटिश नागरिक सुमित चड्ढा के खिलाफ दायर प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में पहली बार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच से पता चला है कि रॉबर्ट वाड्रा और थंपी के अलावा प्रियंका गांधी ने भी फरीदाबाद में जमीन खरीदी थी। हालाँकि, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: नागपुर में 28 दिसंबर की रैली से कांग्रेस फूंकेगी चुनावी बिगुल, खरगे और सोनिया शामिल होंगे

अधिकारियों के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा ने 2006 से 2006 के बीच प्रॉपर्टी डीलर एचएल पाहवा (थम्पी के नजदीक) के माध्यम से फरीदाबाद के अमीपुर गांव में लगभग 40.8 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसे दिसंबर 2010 में पाहवा को वापस बेच दिया गया था। इसी तरह, अप्रैल 2006 में उसी अमीपुर गांव में प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर एक घर खरीदा गया था, जिसे फरवरी 2010 में पाहवा को वापस बेच दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष ने 1977 के आम चुनाव में मोरारजी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था: पवार

सूत्रों के मुताबिक, पाहवा थंपी के बेहद करीबी हैं. पाहवा ने थंपी से उसी अमीपुर गांव में जमीन खरीदवाई थी।थम्पी और वाड्रा के बीच वित्तीय संबंध की जांच के दौरान प्रियंका गांधी का नाम सामने आया था। मंगलवार को, प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने इस मामले में एनआरआई व्यवसायी सीसी या यूएई स्थित एनआरआई व्यवसायी चेरुवथुर चकुट्टी थम्पी और यूके के नागरिक सुमित चड्ढा के खिलाफ एक नया आरोप पत्र दायर किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़