मध्य प्रदेश में हथियारबंद बदमाशों ने बैंक से पांच करोड़ रुपये का सोना, गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

Gold Theft
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सोने के आभूषणों को गिरवी रखवाकर ऋण की पेशकश करने वाले एक बैंक से कथित तौर पर करीब पांच करोड़ रुपये का सोना और 3.5 लाख रुपये नकद लूटने वाले बिहार के एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सोने के आभूषणों को गिरवी रखवाकर ऋण की पेशकश करने वाले एक बैंक से कथित तौर पर करीब पांच करोड़ रुपये का सोना और 3.5 लाख रुपये नकद लूटने वाले बिहार के एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के छह सदस्यों ने शनिवार को बरगवां इलाके में बैंक कर्मचारियों को पिस्तौल का खौफ दिखाकर वहां से कीमती सामान और नकदी लूट लिया था और फरार हो गये थे।

कटनी के पुलिस अधीक्षक एस के जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘हमने इस मामले में मध्य प्रदेश के मंडला से रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपने नाम शुभम तिवारी (24) निवासी पटना और अंकुश साहू (25) निवासी बक्सर बताया है। इन दोनों को हमने मंडला जिले की पुलिस की मदद से पकड़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनके नामों का सत्यापन कर रहे हैं। इसकी जांच-पड़ताल के लिए पुलिस की एक टीम पटना भेजी गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के सामने कह दी ऐसी बात जिससे हर कोई रह गया हैरान, जानें क्या कहा

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में इस गिरोह ने सोने के आभूषणों को गिरवी रखवाकर ऋण की पेशकश करने वाले बैंकों से कथित तौर पर 300 किलोग्राम सोना लूटा था। जैन ने बताया कि जांच से पता चला कि गिरोह का मुख्य सदस्य बिहार में बेऊर जेल में बंद है और उसने 29 अगस्त को उदयपुर के एक बैंक से कथित तौर पर 24 किलोग्राम सोना और 11 लाख रुपये नकद लूटे थे। उन्होंने कहा कि इस गिरोह ने धनबाद, आगरा, हावड़ा और देश के अन्य स्थानों पर भी सोने की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़