राजस्थान में सेना, वायुसेना ने 200 से ज्यादा लोगों को बचाया
राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पाली, जोधपुर, जालौर के बाद अलवर और करौली में भी आज बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी।
जयपुर। राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पाली, जोधपुर, जालौर के बाद अलवर और करौली में भी आज बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं। जिला प्रशासन ने सेना की मदद से करौली जिले के सपोटरा में दो सौ सौलह लोगों को और अलवर जिले के बानसूर में भारतीय वायु सेना ने पानी में फंसे नौ लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। राज्य के आपदा राहत सचिव रोहित कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि करौली जिले के सपोटरा में पानी में फंसे दो सौ सौलह लोगों को आपदा राहत दल और सेना ने निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। करौली में तेज बारिश के कारण निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर जिले के बानसूर में तेज बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गये हैं। बाढ़ के पानी में फंसे नौ लोगों को भारतीय वायु सेना ने एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। जिला प्रशासन और आपदा राहत दल लगातार नजर रखे हुए है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बाढ़ प्रभावित जालौर, पाली और जोधपुर में भी रूक रूक कर हो रही वर्षा के कारण स्थिति अभी पूरी तरह से काबू में नहीं है। तीनों जिलों के निचले इलाकों में पानी भरा होने के कारण इन स्थानों पर रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लिये हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़ में वर्षा कम होने के कारण स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है हालांकि प्रशासन ने दोनों जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी कर रखे हैं और प्रभावित परिवारों को मदद की जा रही है।
अन्य न्यूज़