मुठभेड़ों में बाधा पैदा करने वालों को नहीं बख्शेंगेः सेनाध्यक्ष

army-chief-bipin-rawat-s-stern-warning-to-terror-recruits-in-jammu-and-kashmir-return-or-be-neutralised
[email protected] । Nov 13 2018 10:45AM

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुरक्षा बलों के आतंकवाद निरोधक अभियानों में बाधा खड़ी करने वालों को सोमवार को ‘‘आतंकवादियों का समर्थक’’ करार दिया और उन्हें ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की चेतावनी दी।

पठानकोट (पंजाब)। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुरक्षा बलों के आतंकवाद निरोधक अभियानों में बाधा खड़ी करने वालों को सोमवार को ‘‘आतंकवादियों का समर्थक’’ करार दिया और उन्हें ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की चेतावनी दी। जनरल रावत ने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद के वित्तपोषण, आतंकवाद में सहायक बनने वालों और आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने सीमा पर स्थिति की बात करते हुए कहा कि घुसपैठ नियंत्रण में है और पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम उल्लंघनों का उचित जवाब दिया जा रहा है।

उन्होंने सीमा और आंतरिक क्षेत्र में स्थिति को ‘‘पूरी तरह से नियंत्रण में’’ बताया। उन्होंने हालांकि यह भी उल्लेख किया कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने युद्ध या कार्रवाई के दौरान शरीर के अंग गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के इतर एक सवाल पर घाटी में युवाओं के कट्टरपंथ के प्रति झुकाव के लिए ‘‘गलत सूचना और दुष्प्रचार’’ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि युवाओं को गलत जानकारी दी जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़