कश्मीर में सुरक्षाबल कर रहे बड़ा काम: जनरल बिपिन रावत

[email protected] । Jun 17 2017 4:41PM

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सेना एक बड़ा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात को उस तरह नहीं देखा जाना चाहिए जैसा कि पेश किया जा रहा है।

हैदराबाद। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सेना एक बड़ा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात को उस तरह नहीं देखा जाना चाहिए जैसा कि पेश किया जा रहा है और सुरक्षाबल घाटी में आवश्यक कार्यवाई कर रहे हैं। जनरल रावत संयुक्त स्नातक परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। यह परेड कार्यक्रम वायुसेना एकेडमी, डुंडीगल में भारतीय वायुसेना के उड़ान कैडेटों का सेवा पूर्व प्रशिक्षण पूरा होने के अवसर पर आयोजित किया गया।रावत ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'आपको कश्मीर के हालात को उस नजरिए से नहीं देखना चाहिए जैसा कि पेश किया जा रहा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि सुरक्षाबल तथा अन्य एजेंसयां स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए एक बड़ा कार्य कर रही हैं।' उनसे जम्मू कश्मीर में वर्तमान अशांति के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने कहा, 'दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में गड़बड़ी है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाई की जा रही है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हो। इसलिए, मेरा मानना है कि किसी के लिए चिंता करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए।' यह पूछे जाने पर कि क्या घाटी में हर गुजरते दिन के साथ स्थिति खराब होती जा रही है, रावत ने कहा, 'नहीं, हम वहां स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हैं। इसलिए मेरा मानना है कि इस समय हमें अपना काम उसी तरीके से जारी रखना चाहिए जैसा कि हम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बल लोगों से संबंधित हैं। हम जनता के सशस्त्र बल हैं। इसलिए, सेना लोगों के लिए है। हमसे भारत सरकार ने एक खास कार्य करने को कहा है। क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां सेना के होने की आवश्यकता है। इसीलिए हम वहां हैं।' सेना प्रमुख ने 25 महिला प्रशिक्षुओं सहित विभिन्न शाखाओं के 120 प्रशिक्षुओं को 'प्रेजीडेंट्स कमीशन' प्रदत्त किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़