ईद के जश्न के बीच राजौरी में पाक की ओर से फायरिंग में एक जवान शहीद

Army jawan killed in ceasefire violation in Rajouri
[email protected] । Jun 16 2018 3:27PM

जम्मू में नियंत्रण रेखा से लगे हुए राजौरी जिले में सेना के एक गश्ती दल को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की। इस संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना के एक जवान की मौत हो गई।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे हुए राजौरी जिले में सेना के एक गश्ती दल को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की। इस संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना के एक जवान की मौत हो गई। इससे पहले सांबा जिले में 13 जून को पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के चार जवानों की मौत हो गई थी। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे हुए भारतीय क्षेत्र के 700 मीटर अंदर नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के नियमित गश्ती करने वाले दल पर बिना उकसावे के निशाना साधकर गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

इस गोलीबारी में राइफलमैन बिकास गुरुंग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। गुरुंग मणिपुर के खुंका खुकी गांव के रहनेवाले थे। उनके परिवार में उनकी मां है। सेना के अधिकारी ने बताया कि बिना उकसावे के ईद के मौके पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी बेहद अनैतिक और गैर - पेशेवर कदम है। पाकिस्तानी सेना द्वारा बार - बार उकसाने पर भी भारतीय सेना ने बेहद संयम का परिचय दिया है। 

उन्होंने बताया कि हालांकि , सेना को जवाबी गोलीबारी करने को मजबूर किया गया। भारतीय सेना सही वक्त और समय पर इसका माकूल जवाब देगी। ईद के मौके पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच होनेवाले मिठाइयों के आदान-प्रदान को भी रद्द कर दिया गया। इस साल जम्मू - कश्मीर में अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में 11 बीएसएफ जवान शहीद हो चुके हैं। पिछले पांच वर्षों की तुलना में इस साल बीएसएफ के ज्यादा संख्या में जवानों की मौत हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़