सेना ने कठुआ से 40 किलोग्राम विस्फोटक किया बरामद

army-recovered-40-kg-explosives-from-kathua
[email protected] । Sep 23 2019 7:35PM

उन्होंने बताया कि खलील की पत्नी ने सैनिकों को आते देख विस्फोटकों से भरे दो थैलों को घर से बाहर ले जाने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि इन थैलों का वजन 20-20 किलोग्राम था, जिन्हें जब्त कर लिया गया।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 40 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया। अधिकारी इसके तार आतंकवाद से जुड़े होने की जांच कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुख्ता सूचना पर, सैनिक बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी के देवल गांव में तलाशी ले रहे थे, तभी खलील नाम के व्यक्ति के घर पर छापा मारा गया था।

उन्होंने बताया कि खलील की पत्नी ने सैनिकों को आते देख विस्फोटकों से भरे दो थैलों को घर से बाहर ले जाने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि इन थैलों का वजन 20-20 किलोग्राम था, जिन्हें जब्त कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि सेना खलील की गतिविधियों पर करीब से निगाह रख रही थी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और बरामदगी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़